फटाफट और आसानी से तैयार होने वाली, उम्दा स्वाद की नारियल मिल्क पाउडर लड्डू भी खास मौके के लिए.

फ्रेश नारियल लड्डू

#myrecipe #sweets
By Sunita Ladha

Feb, 3rd

710

Servings
10 persons
Cook Time
25 minutes
Ingredients
6 - 8

Ingredients

  • ताजा नारियल 2 कप
  • घी 1चम्मच
  • चीनी 1 कप
  • मिल्क पाउडर 1 कप
  • मिल्कमेड 1/2 कप
  • रोज एसेन्स 2-3 बूँद
  • कटे हुये काजू बादाम 1चम्मच
  • लाल और हरा रंग कुछ बूँदे

Instructions

  • सबसे पहले नारियल के उपर का छिलका हटा कर बारीक टुकड़े करके मिक्सी में पीस लेंगें।
  • अब एक पैन में घी गरम करके नारियल का पेस्ट डालकर 2 मिनिट सेंक लेंगें।
  • अब चीनी डालकर धीमी आँच पर चीनी घुलने तक पकायेंगे।
  • अब मिल्क पाउडर और मिल्कमेड डालकर अच्छे से मिलायेगे।गुठलिया नहीं पडनी चाहिये।अब गैस बंद कर देंगे।
  • अब इलायची पाउडर डालकर मिलायेगे।
  • अब इसके दो बराबर भाग करके एक भाग में रोज एसेन्स,लाल कलर डालकर मिलायेगे।
  • दुसरे भाग में हरा कलर मिलायेगे।
  • हरे कलर का मिश्रण में कटे काजू बादाम रखकर छोटे छोटे गोले बना लेंगें ।
  • अब लाल कलर के मिश्रण से गोले बनाकर चपटा करके हरे गोले को कवर करके सूखे नारियल पर लड्डू को लपेटेगे।
  • नारियल लड्डू बन तैयार है। लड्डू को आप फ्रिज में रखकर 1 सप्ताह तक खा स‌कते हैं।

Notes/Tips

कलर की जगह नेचुरल कलर ( बीटरूट, केसर, पालक••••• )से भी बना सकते हैं।