मोहनथाल बेसन,मावा, और ड्राईफ्रूटस से बनने वाली एक पाऱंपरिक मिठाई हैं। जो कई दिनों तक खराब भी नहीं होता और उससे सेहत भी नहीं बिगड़ती है। घर में आसानी से मोहनथाल बनाया जा सकता है।

मोहनथाल

#myrecipe #sweets #FoodismRepublicRewind
By Sunita Ladha

Feb, 4th

722

Servings
12 persons
Cook Time
35 minutes
Ingredients
6 - 8

Ingredients

  • बेसन 2 कप
  • घी 1/4 कप
  • चीनी 1+1/4 कप
  • इलायची पाउडर 1/2 चम्मच
  • दूध 1/4 कप
  • मावा 1/2 कप
  • पानी 3/4 कप
  • केसर 8-10

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल में बेसन,घी डालकर अच्छे से मिला लेंगें। अब इसमे दूध मिलाकर मसल मसलकर नरम आटा गूथ लेंगें।
  • अब इसके 5-7 भाग करके हाथ से मुठिया का शेप दे देंगें।
  • अब एक पैन में घी गरम करके मुठिया को धीमी आँच सुनहरा होने तक तल लेंगें।
  • अब मुठिया को ठंडा करके छोटे-छोटे टुकड़े करके मिक्सी में पीसकर छलनी से छान लेंगें।
  • अब एक पैन में मावा को माध्यम आँच पर लगातर चलाते हुए सुनहरा होने तक सेंककर एक प्लेट में निकाल लेंगें।
  • अब एक पैन में घी गरम करके छना हुआ बेसन का मिश्रण को धीमी आँच पर लगातर चलाते हुये सुनहरा होने तक भून लेंगें।
  • अब सिका हुआ मावा मिलाकर भून लेंगें।
  • अब एक पैन में चीनी,पानी और केसर डालकर उबालकर लगातार चलाते हुए धीमी आँच पर 1 तार की चाशनी बनाकर गैस बंद कर देंगे।
  • एक बाऊल में सिंका हुआ मिश्रण,इलायची पाउडर और गुनगुना चाशनी डालकर 2-3 मिनिट तक अच्छे से मिलाकर 15 मिनिट के लिए ढककर रख देंगें।
  • अब एक ट्रे को घी लगा कर चिकनाकर करके मिश्रण को एक बार मिलाकर नरम करते हुए ट्रे में डालकर जमा देंगें।
  • अब मिश्रण पर बादाम पिस्ता की कतरन डालकर सजाकर 4 घंटे तक सेट होने के लिए रख देंगें। सेट होने पर मनपसंद शेप में काट लेंगे
  • डिलाइट मोहनथाल सर्व करने के लिए तैयार हैं। इसे 15-20 दिन तक खा सकते हैं।

Notes/Tips

मुठिया की जगह बड़ी रोटी बनाकर तवे या ओवन में भी सेंक/ बेक कर सकते हैं।