यह बर्फी मैंने ताजा नारियल और घर के मावे से बनाई है। आज इसका स्वाद बहुत ही लाजवाब है।

गुलाब नारियल बर्फी

#myrecipe #sweets #FoodismRepublicRewind
By Sunita Ladha

Feb, 4th

752

Servings
15 persons
Cook Time
35 minutes
Ingredients
7 - 9

Ingredients

  • कद्दूकस फ्रेश नारियल 1/2 कप
  • मावा 1 कप
  • मिल्क पाउडर 1 कप
  • पिसी चीनी 3/4 कप
  • गुलाब एसेंस 2-4 बूंद
  • इलायची पाउडर 1 चम्मच
  • रेड कलर 1/4 चम्मच
  • पिस्ते की कतरन 2 बड़े चम्मच
  • नारियल बूरा 2 बड़े चम्मच

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल में कद्दूकस नारियल, गुलाब एसेंस, इलायची पाउडर और पिसी चीनी मिलाकर 20 मिनट के लिए ढककर रख देंगे।
  • अब एक पैन में मावा,नारियल वाला मिश्रण और मिल्क पाउडर डालकर मिश्रण गाढ़ा होने और जब मिश्रण पैन छोड़ने तक पकायेंगे।अब गैस बंद कर देंगे।
  • जब मिश्रण पैन छोड़ने लगे तो गैस बंद करके मिश्रण के दो भाग करके एक भाग को ऐसे ही रहने देंगे
  • अब बेकिंग ट्रे पर बटर पेपर लगाकर सफेद भाग को समतल करेंगे।
  • अब दूसरे भाग में लाल कलर डालकर अच्छे से मिलाकर सफेद भाग के ऊपर डालकर समतल करेंगे।
  • अब इसके ऊपर नारियल बूरा छिड़ककर पिस्ते की कतरन डालकर चम्मच से थोड़ा सा दबायेगे।अब ट्रे को फ्रिज में आधे घंटे के लिए सेट होने के लिए रख देंगे।
  • अब ट्रे को निकालकर मनचाहे शेप में कट करेंगे।
  • गुलाब फ्रेश नारियल बर्फी तैयार है।

Notes/Tips

गुलाब एसेंस की जगह आप कोई भी फ्लेवर डालकर बना सकते हैं।