गर्मियों की बहुत ही शानदार और मजेदार रेसिपी इसका नाम है फ्लोटिंग चीला इन मैंगो रबड़ी •••••• एकदम मलाईदार- लच्छेदार- गाढ़ी बहुत ही स्वादिष्ट जो आपको बहुत पसंद आएगी।

फ्लोटिंग चीला इन मैंगो रबड़ी

#myrecipe #sweets
By Sunita Ladha

Feb, 4th

668

Servings
5 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
14 - 16

Ingredients

  • मैंगो पल्प 3 कप
  • सूजी 1 कप
  • मैदा 1 चम्मच
  • मलाई 2 चम्मच
  • घी 1 छोटा चम्मच
  • दूध 3 1/2 कप
  • इलायची पाउडर 1/2 चम्मच
  • केसर चुटकी भर
  • चीनी स्वादानुसार
  • बारीक कटा बादाम 1 बड़ा चम्मच
  • बारीक कटा पिस्ता 1 बड़ा चम्मच
  • पूरियां सेकने के लिए घी
  • सजावट के लिए
  • केसर
  • बादाम पिस्ता के कतरन
  • आम के टुकड़े

Instructions

  • सबसे पहले नॉनस्टिक पैन में सूजी को हल्का सा भूनकर उसे ठंडा कर लेंगें।
  • अब एक पैन में एक कप दूध और मलाई लेकर गाढ़ा होने तक उबालकर हल्का सा ठंडा कर लेंगें।
  • एक बाउल में भूनी सूजी, मैदा, कटा हुआ बादाम पिस्ता और गुनगुना गाढा किया गया दूध डाल कर अच्छी तरह से मिलाकर एक घंटे के लिए रख देंगें।
  • अब इस मिश्रण कोे एक नॉनस्टिक तवे पर हल्का सा घी डालकर फैलाते हुए छोटी पूरी साइज में चीले बनाते हुए दोनों तरफ से सेक लेंगें।अब इन तैयार चीलों को अलग से रख देंगे।
  • अब एक बड़े पैन में बचा हुआ दूध और चीनी डालकर धीमी आंच पर उबालने के लिए रख देंगें।
  • जैसे ही दूध गरम हो जाए तो 2 बड़ा चम्मच दूध अलग से निकाल कर उसमें केसर डालकर रख देंगें।
  • अब इस केसर वाले दूध को दूध के बड़े वाले बर्तन में डालकर मिला देंगे। इसे 15-20 मिनट तक धीमी आंच में उबालकर गाढ़ा कर लेंगें।
  • अब उसमें मैंगो पल्प मिलाकर फिर आंच बंद कर देंगे।
  • अब तैयार किये हुए चीलों को एक प्लेट में निकालकर इन पर तैयार गाढ़ा मैंगो दूध का मिश्रण डाल देंगें।

Notes/Tips

इस बात का खास ख्याल रखें कि चीले अच्छी तरह से दूध में डूब जाये फिर इस पर बादाम, चिरौंजी और इलायची से गार्निश कर क़रीब 15 मिनट बाद परोसें। ये स्वाद रसमलाई से कम नहीं होगा। मारवाड़ में दूध खाजा या खीर खाजा इसी तरह से बनाते है।मगर मैदे से फीके खाजा बनाते है।और दूध को मीठा रखा जाता है।