ये एक जल्द बनने वाली और पौष्टिक डिश है जो कि बहुत ही स्वादिष्ट होता है।

हरीरा

#myrecipe
By Shipra Jaiswal

Feb, 8th

624

Servings
4 persons
Cook Time
20 minutes
Ingredients
0 - 2

Ingredients

  • दूध,शक्कर,सारे मेवा,जीरा,देसी घी
  • मखाना, काजू, बादाम,गरी गोला सूखा, चिरौंजी, किशमिश,

Instructions

  • विधि सबसे पहले सभी मेवे को अच्छे तरीके से धूल लें और सभी मेवों को रात भर पानी में भिगो कर रख दें,गरी को छोटे टुकड़ों में काटकर और छुहारों के बीजे निकालकर भिगोए। सुबह सभी मेवों को थोड़ा पानी डालकर महीन पीस लें। फिर कढ़ाई में थोड़ा(7-8 चम्मच) देसी घी डालें ,घी गर्म होने पर उसमें जीरा डाल दें ,जीरा गर्म होने पर उसमें सभी पिसे हुए मेवों को डालकर दस से पंद्रह मिनट तक भूने, फिर उसमें एक कप पानी डाल दें और उबाल आने पर उसमें पाव भर दूध डाल दें ,और उसमें अपने स्वाद अनुसार शक्कर डाल दें और उसे उसको उबाल आने दें जब तक वो गाढ़ा न हो जाए। फिर इसे गरमा गर्म सर्व करें। नोट(हरीरान ज्यादा पतला होना चाहिए न ही ज्यादा गाढ़ा,मीडियम होना चाहिए)

Notes/Tips

सभी मेवे आप अपनी इच्छा अनुसार कम या ज्यादा ले सकते हैं और दूध और शक्कर भी उसी अनुसार डालें। हरीरा आप गरमा गर्म पूरी के साथ खाएं बहुत ही स्वादिष्ट लगेगा।