रोज मिल्क ट्रेस लेचेस केक एक स्पेनिश केक रेसिपी है यह तीन तरह के दूध से बनता है यह ट्रेडिशनल डिश हैं जिसमें बनता है। उसी में सर्व किया जाता है। इसे डेजर्ट के रूप में भी कर सकते हैं।

रोज मिल्क ट्रेस लेचेस केक

#myrecipe #sweets
By Sunita Ladha

Feb, 10th

810

Servings
8 persons
Cook Time
45 minutes
Ingredients
13 - 15

Ingredients

  • दूध 1/2 कप +1/4 कप
  • पिंक कलर 1-2 बूंद
  • रोज सिरप 2 बड़े चम्मच + 1 बड़ा चम्मच
  • रोज एसेंस 1/4 चम्मच
  • तेल 1/2 कप
  • चीनी 1/2 कप
  • दही 1/2 कप
  • मिल्कमेड 1/2 कप
  • अमूल क्रीम 1/2 कप
  • मैदा 1 कप
  • बेकिंग पाउडर 1 चम्मच
  • बेकिंग सोडा 1/2 चम्मच
  • व्हिप्ड क्रीम
  • गुलाब की पत्तियाँ
  • पिस्ता की कतरन

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल में दूध, पिंक कलर और रोज एसेंस डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • एक बाउल में तेल, चीनी, दही और रोज सिरप डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब एक बाउल में छलनी रखकर मैदा, बेकिंग पाउडर और बेकिंग सोडा डालकर छान लेंगे।
  • अब दही वाले बाउल में थोड़ा थोड़ा मैदा वाला मिश्रण डालकर मिलायेगे।
  • अब रोज वाला दूध डालकर अच्छे से मिलायेंगे। बेटर ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए नहीं तो केक में क्रेक आ जायेगा।
  • अब ग्लास वाला बाउल में तेल लगाकर बटर पेपर लगाकर केक का मिश्रण डाल देंगे। टॉवेल पर रखकर टूथपिक से होल कर देंगे ताकि हवा के बुलबुले ना रहे।
  • अब ओवन को 5 मिनट प्रीहीट करके 170 डिग्री पर मिडिल सेल्फ में 20 मिनट तक बेक करने के बाद ही ओवन को खोलें इससे पहले ना खोलें। बीच-बीच में खोलने से एक खराब हो जाता है। और केक नीचे बैठ जाएगा। टूथपिक से चेक कर के पकने पर ठंडा करेंगे।
  • ठंडा होने पर केक को दूसरी प्लेट में निकालकर बटर पेपर निकाल लेंगे।अब उसी टिन में केक को वापस रख देंगे।
  • अब फ्रोर्क या टूथपिक से पूरे केक पर हल्के हाथ से होल कर देंगे ध्यान रहे केक टूट ना जाये।
  • अब एक बाउल में दूध, मिल्कमेड, अमूल क्रीम और रोज सिरप डाल कर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब चम्मच से पूरे केक पर सिरप डालकर फॉयल पेपर या सिलोफोन शीट से ढककर कम से कम दो-तीन घंटे या पूरी रात फ्रिज में रख देंगे। केक सारा सिरप सोख लेगा।
  • अब व्हिप्ड क्रीम डालकर पूरे केक पर फैलायेगे।
  • अब फ्रेश रोज पत्तियां और पिस्ता से सजाकर दो-तीन घंटे के लिए फ्रिज में रख कर सर्व करेंगे।
  • रोज मिल्क ट्रेस लेचेस केक तैयार है।
  • अब कट करके प्लेट में थोड़ा दूध सिरप डालकर केक का पीस रखेंगे।

Notes/Tips

रोज सिरप की जगह आप कोई भी फ्लेवर डालकर बना सकते हैं।