बाउंटी बार चॉकलेट और नारियल के स्वाद वाली चॉकलेट बच्चों और बड़ों के लिए सबसे स्वादिष्ट और सेहतमंद होती है।और यह बनाने में बहुत ही आसान होती है।

बाउंटी बार

#myrecipe #sweets #ValentineMe
By Sunita Ladha

Feb, 11th

675

Servings
15 persons
Cook Time
45 minutes
Ingredients
3 - 5

Ingredients

  • दूध 1+1/2कप
  • चीनी 3/4 कप
  • नारियल 2 कप
  • क्रीम 1/4कप
  • मिल्क चॉकलेट कंपाउंड 300 ग्राम

Instructions

  • सबसे पहले पैन में दूध और चीनी लेकर चीनी घुलने तक अच्छे से मिलाते हुए उबालेंगे।
  • अब नारियल का बूरा डालकर अच्छे से मिलायेंगे। गुठलिया नहीं रहनी चाहिए।
  • अब क्रीम डालकर अच्छी तरह मिलाते हुये मध्यम आँच पर पैन छोड़ने तक पकायेंगे। ।
  • अब प्लेट में निकालकर ठंडा करके छोटे-छोटे बाॅल बनाकर 1 घंटे के लिए फ्रिज में रख देंगे।
  • अब एक बाउल में बारीक कटे चॉकलेट कंपाउंड डालकर माइक्रोवेव में 30-30 सैकंड गरम करके पिघलायेगे। अब चॉकलेट सिरप को थोड़ा ठंडा करेंगे। यदि चॉकलेट बहुत गरम होगी तो नारियल बार डिप करने पर पिघल जायेगा।
  • अब नारियल बार को फ्रिज में से निकालकर पिघला हुआ चॉकलेट में डिप करके बटर पेपर पर रख देंगे मक्खन के चाकू का उपयोग करके 3 लाइनों को मार्क करेंगे।
  • अब कम से कम 1 घंटे के लिए ठंडा करेंगे ताकि चॉकलेट पूरी तरह से ठंडी हो जाये।
  • बाउंटी बार तैयार है। अब एयरटाइट डब्बे में रखकर 8-10 दिन तक यूज कर सकते हैं।

Notes/Tips

क्रीम से नारियल की लेयर मलाईदार और स्वादिष्ट बनती है। चॉकलेट सिरप को ठंडा करके यूज करना चाहिए यदि चॉकलेट बहुत गरम होगी तो नारियल बार डिप करने पर पिघल जायेगा।