तो ये रहा आपका नो बेक्ड, नो एग, नो फ्लोर, नो शुगर, नो ऑइल और फिर भी हेल्दी ब्राउनी तैयार।

हेल्दी ब्राउनी

#myrecipe #sweets #ValentineMe
By Sunita Ladha

Feb, 12th

698

Servings
20 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
5 - 7

Ingredients

  • खजूर (बिना बीज) 1 कप
  • गरम पानी
  • नमक एक चुटकी
  • अखरोट बादाम 1 कप
  • चिया सीड 1 बड़ा चम्मच
  • कोको पाउडर 1/4 कप
  • बादाम कतरन

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल में खजूर को गरम पानी में भिगो देंगे ताकि खजूर नरम हो जाये।
  • अब चिया सीड को पानी में मिलाकर 10 मिनट के लिए एक तरफ रख देंगे।
  • अब एक पैन में अखरोट और बादाम को धीमी आँच पर भूनकर प्लेट में निकाल लेंगे।
  • अब ठंडा करके चॉपर में डालकर दरदरा पीस लेंगें। इसमें से थोड़ा एक बाउल में निकाल लेंगे।
  • अब भीगे हुए चिया सीड और नमक डालकर एक बार वापस पीस लेंगे।
  • अब इसमें भीगे हुए खजूर और एक चम्मच पानी डालकर पीस लेंगे।
  • इसमें कोको पाउडर डालकर पीस लेंगे।
  • अब बचे हुए दरदरे बादाम अखरोट डालकर मिलायेंगे।
  • अब एक ट्रे पर बटर पेपर लगाकर मिश्रण को डालकर चपटा करके एक मोटी परत बनायेंगे।
  • अब इसके ऊपर बादाम की कतरन डालकर हल्के से दबाकर 1 घंटे के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख देंगे।
  • अब फ्रिज से निकालकर ब्राउनी को चौकोर आकार के टुकड़ों में काट लेंगे।
  • हेल्दी ब्राउनी तैयार है।
  • अब चॉकलेट सॉस डालकर सर्व करेंगे।

Notes/Tips

कोको पाउडर की जगह ड्रिंकिंग पाउडर भी डाल सकते हैं।