पन्ना कोट्टा एक इटालियन डेजर्ट है। जिसे मीठी गाढ़ी क्रीम और जिलेटिन से बनाकर अलग-अलग आकार में ढाला जाता है। इसमें मैंने रोज, ठंडाई और श्रीखंड का ट्विस्ट देकर बनाया है।

रोज ठंडाई श्रीखंड पन्नाकोटा

#myrecipe #sweets #ValentineMe
By Sunita Ladha

Feb, 14th

769

Servings
10 persons
Cook Time
20 minutes
Ingredients
8 - 10

Ingredients

  • गाढ़ा दही 2 कप
  • अगर अगर 4 चम्मच
  • ठंडा पानी 4-5 बड़े चम्मच
  • फ्रेश क्रीम 1 कप
  • इलायची पाउडर 1 चम्मच
  • ठंडाई पाउडर 2-3 बड़े चम्मच
  • रोज सिरप 3-4 बड़े चम्मच
  • जायफल पाउडर 1/4 चम्मच
  • गुलाब की पत्तियां 2-3 चम्मच
  • पिस्ता कतरन 1 बड़ा चम्मच

Instructions

  • सबसे पहले मोल्ड को तेल से चिकना करके एक तरफ रख देंगे। 👉
  • अब एक बाउल में 4-5 बड़े चम्मच पानी और अगर अगर डालकर अच्छे से मिलाकर 5 मिनट के लिए भिगो देंगे।
  • अब एक पैन में क्रीम,इलायची पाउडर और जायफल पाउडर डालकर हल्का उबाल आने तक मध्यम आँच पर पकायेंगे।
  • अब एक पैन में अगर-अगर और पानी डालकर लगातार चलाते हुए घुलने तक पकायेंगे।
  • अब एक बाउल में गाढ़ा दही, ठंडाई पाउडर और गुलाब की पत्तियां डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब क्रीम और अगर अगर डालकर अच्छे से मिलाकर मोल्ड में डालकर 5 मिनट ऐसे ही रहने देंगे।
  • अब मोल्ड में डालकर सेट होने के लिए रख देंगे।
  • अब एक बाउल में एक कप गाढ़ा दही और रोज सिरप और पिंक कलर डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब क्रीम और अगर अगर डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब मोल्ड में डालकर फ्रिज में सेट होने के लिए रख देंगे।
  • अब मोल्ड में से निकालकर प्लेट में पलट देंगे।
  • रोज ठंडाई श्रीखंड पन्नाकोटा तैयार है। पिस्ता और गुलाब की पत्तियों से सजाकर सर्व करेंगे।

Notes/Tips

रोज, ठंडाई, श्रीखंड जगह आप कोई भी फ्लेवर डालकर बना सकते हैं।