एगलेस मावा केक पारसी कुजीन रेसिपी है।इसे बनाने के लिए सारी सामग्री अपने किचन में ही आसानी से मिल जायेगी। यह केक आपके बच्चों की फेवरिट लिस्ट में शामिल हो सकता हैं।

एगलेस मावा केक

#myrecipe #sweets
By Sunita Ladha

Feb, 17th

717

Servings
10 persons
Cook Time
50 minutes
Ingredients
11 - 13

Ingredients

  • मैदा 2+1/2 कप
  • घी 2 बड़े चम्मच
  • दूध 3/4 कप
  • क्रीम 1 कप
  • मिल्क पाउडर 2 कप
  • पीसी चीनी 2 कप
  • बेकिंग सोडा 1/2 चम्मच
  • बेकिंग पाउडर 2+1/2 चम्मच
  • दही 1 कप
  • इलायची पाउडर 1 चम्मच
  • नमक 1/2 चम्मच
  • केसर 2 पिंच
  • ड्राईफ्रूटस

Instructions

  • सबसे पहले एक पैन में घी, दूध और क्रीम डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब मिल्क पाउडर डालकर धीमी आँच पर लगातार चलाते हुये गाढ़ा होने तक पकायेंगे।
  • झटपट मावा तैयार है।
  • अब एक बाउल में गुनगुना दूध और केसर डालकर एक तरफ रख देंगे।
  • एक बाउल पर छलनी रखकर मैदा, नमक, बेकिंग सोडा और बेकिंग पाउडर डालकर 2-3 बार छान लेंगे।
  • अब एक बाउल में बटर और पिसी चीनी डालकर हैंड मिक्सर से नरम और अच्छे से मिलने तक फैंट लेंगें।
  • अब दही, इलायची पाउडर और मावा डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब मैदा वाला मिश्रण थोड़ा-थोड़ा डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब केसर वाला दूध मिलाकर केक का बैटर तैयार करेंगे।
  • अब टिन को तेल लगाकर चिकना करके बटर पेपर लगायेंगे। अब मिश्रण डालकर टैप करेंगे ताकि हवा निकल जाए और इससे केक परफेक्ट बनता है।
  • अब खरबूजे के बीज और काली किशमिश डालेगें।
  • अब कढ़ाई में स्टैंड रखकर तेज आँच पर प्रीहीट करेंगे। अब टिन रखकर ढककर आधा मिनट तेज आँच पर फिर धीमी आँच पर ढककर 25-30 मिनट तक बेक करेंगे।
  • अब पूरी तरह ठंडा करके उल्टा करके बटर पेपर निकाल लेंगे।
  • एगलेस मावा केक तैयार है।

Notes/Tips

टिन में मिश्रण डालकर टैप करने से सारी हवा निकल जाती है और इससे केक परफेक्ट बनता है। इसमें अपने मनपसंद ड्राईफ्रूटस डाल सकते हैं।