दही पैराफिट रेसिपी एक साधारण नाश्ता या स्नैक है जो कि घर के बने ग्रेनोला और मिक्स फ्रूटस के साथ गाढ़े और मलाईदार दही के साथ शुरू होता है केवल कुछ ही मिनटों में तैयार स्वादिष्ट नाश्ता!

ग्रेनोला पैराफिट

#myrecipe
By Sunita Ladha

Feb, 17th

705

Servings
10 persons
Cook Time
25 minutes
Ingredients
14 - 16

Ingredients

  • 🌹हनी ग्रेनोला
  • ओट्स 1 कप
  • सूखे मेवे और सीड्स (सनफ्लावर और मेलन) 1/2 कप
  • शहद 1/2 कप
  • नारियल का तेल 1 बडा चम्मच
  • वेनीला एसेंस 1/2 चम्मच
  • दालचीनी पाउडर 1/4 चम्मच
  • जायफल पाउडर 1/4 चम्मच
  • नमक 1/4 चम्मच
  • 🌹 पैराफिट
  • कटे फ्रूट्स 1 कप
  • गाढ़ा दही 1 कप
  • शहद 3 बड़े चम्मच
  • पीसी चीनी 3 बड़े चम्मच
  • सूखे मेवे 1/2 कप
  • नमक 1/4 चम्मच

Instructions

  • सबसे पहले एक बड़े बाउल ओट्स,सूखे मेवे और सीड्स डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • एक दूसरे बाउल में शहद,तेल,वेनीला एसेंस, दालचीनी पाउडर, जायफल पाउडर और नमक डालकर मिलायेंगे।
  • अब ओट्स,सूखे मेवे और सीड्स के बाउल में शहद वाला मिश्रण डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब बेकिंग ट्रे पर बटर पेपर लगाकर ओट्स वाला मिश्रण डालकर फैलायेगे।
  • अब प्रीहीट ओवन में 180॰ पर 10 15 मिनट तक क्रिस्पी होने तक बैक करके ठंडा करेंगे।
  • अब एक बाउल में फ्रूट्स,दही,शहद,चीनी और नमक डालकर नरम मिश्रण बनायेगे।
  • अब एक सर्विंग गिलास में सबसे पहले ओट्स का मिश्रण लगायेंगे।
  • अब दही के मिश्रण की लेयर लगायेंगे।
  • अब वापस ओट्स और दही लेयर लगायेंगे।
  • सबसे ऊपर ब्लूबेरी,चेरी और ड्राईफ्रूटस डालकर सर्व करेंगे।
  • ग्रेनोला पैराफिट तैयार हैं।

Notes/Tips

इसमें अपने मनपसंद फ्रूटस और ड्राईफ्रूटस डाल सकते हैं।