दही में प्रोटीन और विटामिन होते हैं जिन्हें खाने के अपने ही फायदे हैं। इसमें फ्रूट्स, ड्राई फ्रूट्स डालने से इसकी पौष्टिकता और बढ़ जाती है। योगर्ट बनाने के लिए दूध, सीजनल फ्रूट्स और चीनी का इस्ट्रल किया जाता है।

रॉयल फ्रूट योगर्ट डिलाईट

#myrecipe #sweets #ValentineMe
By Sunita Ladha

Feb, 17th

724

Servings
5 persons
Cook Time
20 minutes
Ingredients
12 - 14

Ingredients

  • दही 1/2 किलो
  • क्रीम 200 ग्राम
  • मिल्कमेड 1/2 कप
  • बारीक कटे पाइनएप्पल 1/2 कप
  • बारीक कटी एप्पल 1/2 कप
  • बारीक कटी कीवी 1/2 कप
  • बारीक कटे स्ट्रॉबेरी 1/2कप
  • बारीक कटे अंगूर 1/2 कप
  • बारीक कटे केला 2-3 कप
  • अनार 1/2 कप
  • बारीक कटे पिस्ते 1बड़ा चम्मच
  • बारीक कटे बादाम 1बड़ा चम्मच
  • बारीक कटे काजू 1बड़ा चम्मच
  • किशमिश 1बड़ा चम्मच

Instructions

  • सबसे पहले एक बाउल में दही,क्रीम और मिल्कमेड डालकर अच्छे से मिलायेंगे।
  • अब इसमें सब फ्रूटस डालकर अच्छे से मिलायेगे।
  • अब इसमें सब ड्राईफ्रूटस डालकर मिलायेगे। अब 2-3 घंटे फ्रिज में रखकर ठंडा करेगें ।
  • अब सर्विंग बाउल में फ्रुटस के स्लाइस रखकर रॉयल फ्रूटस योगर्ट डिलाईट डालेगे।
  • ठंडा ठंडा रॉयल फ्रूट योगर्ट डिलाईट तैयार हैं।
  • इसे कोई भी पार्टी में बना कर सर्व कर सकते हैं।

Notes/Tips

इसमें अपने मनपसंद फ्रूटस और ड्राईफ्रूटस डाल सकते हैं।