सफेद तिल और नारियल बुरा से बनी कुकीज बहुत ही आसानी से बनती है और इसका स्वाद बहुत ही अच्छा आता है और यह सब को बहुत पसंद आयेगा।

एगलेस नारियल तिल कुकीज

#myrecipe
By Sunita Ladha

Feb, 21st

757

Servings
20 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
5 - 7

Ingredients

  • मैदा 1 कप
  • तेल 2-3 बड़े चम्मच
  • पिसी चीनी 1/2 कप
  • बेकिंग सोडा 1/2 चम्मच
  • बटर 1/2 कप
  • वेनिला एसेंस 2-3 बूंद
  • नारियल बूरा 1/2 कप

Instructions

  • सबसे पहले पैन को गरम करके तिल को धीमी आँच पर भूनकर प्लेट में निकाल लेंगे।
  • एक बड़े बाउल में बटर पिसी चीनी डालकर बीटर से क्रीमी और मुलायम होने तक फैट लेंगे।
  • अब वेनिला एसेंस और नारियल बूरा डालकर मिलायेंगे।
  • अब एक बाउल पर छलनी रखकर मैदा और बेकिंग सोडा डालकर छान लेंगे।
  • अब इसमें मैदा और तिल डालकर अच्छे से मिलायेंगे।अगर ज्यादा सूखा लगे तो एक बड़ा चम्मच दूध डालकर मिलायेंगे।
  • अब हाथ पर तेल लगाकर आटे से छोटे- छोटे गोले बनाकर हाथ से थोड़ा दबाकर पेड़े बनायेगे। अब उसके ऊपर थोड़े से तिल डालकर दबायेंगे।
  • अब बेकिंग ट्रे पर बटर पेपर लगाकर थोड़े-थोड़े दूरी पर पेड़े रख देंगे।
  • अब ट्रे को पहले से प्रीहिट ओवन में 180 डिग्री पर 15 मिनट तक या हल्का सुनहरा होने तक बेक करेंगे।
  • अब कुकीज को ओवन से निकालकर जाली पर ठंडा होने देंगे। अभी कुकीज नरम होगी।ठंडा होने पर कुकीज़ खस्ता और कुरकुरी हो जायेगी।
  • एगलेस नारियल तिल कुकीज तैयार है। अब एयरटाइट डब्बे में रखकर 15-20 दिन तक यूज कर सकते हैं।

Notes/Tips

वेनिला एसेंस की जगह दूसरा कोई भी फ्लेवर में बना सकते हैं।