- विधि बीटरूट डीप : - एक प्याले में सभी सामग्री डाल कर अच्छे से मिलाएंगे । इस डिप को कम से कम आधा घंटा फ्रिज में रखेंगे और सर्व करेंगे ।
- फ्लैक्सीड क्रैकर्स के लिए : - सभी सामग्री को एक प्याले में डालेंगे और थोड़े थोड़े पानी से सख्त आटा बनाएंगे ।
- आटे को 15:20 मिनट ढक्कर भीगने रख देंगे । आटे को दो भागों में करेंगे एक भाग लेंगे और बिना सुखा आटा लगाए उससे बेलन की सहायता से एक बड़ी सी रोटी बनाएंगे रोटी की चारों साइड चाकू की सहायता से काटेंगे ।
- एक कांटे की सहायता से इस पर छेद करेंगे और इसके करीब बराबर के नौ भाग कर लेंगे ऐसे ही दूसरे आटे के साथ भी कर लेंगे बची हुई साइड से भी चौकोर स्क्वायर बना लेंगे बने हुए क्रैकर्स को बेकिंग ट्रे ग्रिस करके रख देंगे और इन्हें बेक करेंगे 200 डिग्री पर प्रीहिट ओवन में 15 से 20 मिनट के लिए
- पांच 5 मिनट के अंदर में इन्हें पलट देंगे और इस तरीके से दोनों तरफ से सीख जाएंगे। ठंडा करेंगे और किसी एयरटाइट डब्बे में भर कर रख देंगे 15 - 20 दिन तक आसानी से खाया जा सकता है