गर्मियों में प्याज बहुत खाया जाता है तो आइए बनाते है ये आसान रेसीपी।

प्याज़ का रायता (pyaz ka raita)

#myrecipe
By Ankita Sikar

Apr, 22nd

605

Servings
3 persons
Cook Time
20 minutes
Ingredients
5 - 7

Ingredients

  • 2 प्याज गोल आकार के कटे हुए
  • 2 कप दही
  • 1/4 चम्मच पुदीना पाउडर
  • 1/4 चम्मच भुना जीरा पाउडर
  • स्वादानुसार नमक
  • 1/4चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • 1/4चम्मच छाछ मसाला

Instructions

  • सबसे पहले एक मिक्सी में दही डालकर थोड़ा ठंडा पानी डालकर चला लेे और पतली छाछ बना ले।
  • अब इसको एक बाउल में निकाल ले और प्याज़ डाल दे।अब इसमें नमक डाले।
  • अब लाल मिर्च पाउडर,पुदीना, भुना जीरा पाउडर, छाछ मसाला डालकर सबको अच्छी तरह मिलाएं।गर्मियों में रोज़ के खाने में जरूर शामिल करें।
  • प्याज का रायता बहुत टेस्टी और हेल्दी होता है।गर्मियों में लू से बचाव करता है ।

Notes/Tips

गर्मियों में प्याज का सेवन रोज करें इससे आपको लू से बचाव मिलेगा और छाछ गर्मियों में डेली के खाने में शामिल करें।