- खरबूजे को आधा काट देंगे और उसके बीज और छिलका निकाल देंगे और बारीक टुकड़ों में काट लेंगे फिर मिक्सी में पीसकर पल्प निकाल लेंगे l
- गैस पर पेन रखेंगे, उसमें घी डालेंगे और उसमें पल्प डाल देंगे और उसे तेज गैस पर लगातार हिलाते जाएंगे
- जब पल्प गाढ़ा हो जाए उसे गैस बंद करके एक प्लेट में निकाल लेंगे फिर बचे हुए घी में मावा भी बदामी रंग का सेक लेंगे और प्लेट में निकाल लेंगे
- ठंडा होने के लिए, दोनों चीज जब ठंडी हो जाएगी, तब उसमें सभी चीज मिलाकर उसके लड्डू बनाएंगे l और खरबूजे के बीज से सजा देंगे तैयार है हमारे स्वादिष्ट से लड्डू l