Panner amulet

#myrecipe
By Soni Mahuri

Jun, 5th

624

Servings
2 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
3 - 5

Ingredients

  • 6-8 अंडे 1/3 चमच
  • 1-2 चमच बटर
  • 1 प्याज़
  • 2-3 हरी मिर्च
  • 4-5 पनीर क्यूब

Instructions

  • सबसे पहले आप पनीर,प्याज़ और हरी मिर्च को छोटा छोटा काट ले |अब आप एक बाउल ले | उसमें अंडो को तोड़ कर डाल दे | अब आप एक तवा ले | उसको मेडियम फ्लेम पर गर्म करें | फिर आप उसके ऊपर बटर डाल कर अंडे का घोल डाल कर फैला दे | फिर आप अंडे को दोनों तरफ़ से पकाएं | फिर आप उसमें कटा हुआ प्याज़, हरी मिर्च,पनीर, काली मिर्च पाउडर और नमक डाल कर मिला ले |आपका पनीर ऑमलेट बन कर त्यार है | आप इसे गरमा गर्म ब्रेड और सॉस के साथ खा सकते है |😋

Notes/Tips

Protin wala nasta