Potato toast recipe

#myrecipe
By Soni Mahuri

Jun, 5th

594

Servings
2 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
0 - 2

Ingredients

  • 1/2 चमच गरम मसाला
  • 1-2 हरी मिर्च

Instructions

  • सबसे पहले आप आलू को उबला कर ले | फिर आप प्याज़, हरी मिर्च और धनिया को काट ले | अब आप एक फ्राई पैन ले |उसमें आप इसमें ऑयल डाल कर मेडियम फ्लेम पर गर्म करें |फिर आप फिर आप इसमें मुस्टेड सीड डालकर कुछ सेकंड के लिए भुने |फिर फिर आप इसमें प्याज़ हरी मिर्च डालकर भूनें फिर इसमें लाल मिर्च, हल्दी गरम मसाला डालकर 1-2 मिनट के लिए भुने | अब आप इसमें आलू डालकर अच्छे से मिला दे | अब आप ब्रेड के दो पीस ले | उसके ऊपर आलू के पेस्ट को लगा दे| फिर आप इसके ऊपर ब्रेड के पीर को रख दें|

Notes/Tips

Healthy and tasty ??