Radhavallabhi Puri is my family's favourite.. Actually in bengal it is prepare with urad dal but my mother prepare it with green peas.. It is basically green peas stuffed maida puri.. Try it once you will fall in love with it..

Radhavallabhi Puri

By Aakanksha Jaiswal

Feb, 25th

691

Servings
4 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
0 - 2

Ingredients

  • मैदा, रिफाइन तेल, नमक
  • हरी मटर, सौंफ, अदरक, हरी मिर्च, नमक, गरम मसाला, धन

Instructions

  • सबसे पहले जितने लोग के लिए आप बनाना चाहते है उतना मैदा ले उसमे मोयन ( रिफाइन तेल), नमक डालके पानी से सॉफ्ट आता गूंथ लें। और इसे थोड़ी देर के लिए साइड रख दे।
  • अब एक कढ़ाई में तेल ले । उसमे सौंफ , घीसी हुई अदरक , हरी मिर्च डालके छौंके फिर इसमें धुली हुई हरी मतरदलके मिक्स करे और नमक डालके इसे ढक कर पकने दे।
  • 8 -10 मिन बाद ढक्कन खोले मटर को अच्छे से चलाए और इसमें गरम मसाला डालके 2 मिन तक चलाते रहे फिर कटी हुई हरी धनिया डालके मिक्स करे और गैस बंद कर दे।
  • मटर को ठंडा करके उसे अच्छे से किसी चीज की सहायता से ना मोटा न एकदम महीन पीस ले। मिक्सर में मत पीसिएगा आप सिलबट्टे पे पीसेंगे तो ज्यादा स्वाद आएगा।
  • अब तेल गर्म कर लीजिए । और आते की लोई लेके मटर को स्टफ कीजिए उसमे और अच्छे से बेल ले। अब इसको गरम तेल में मीडियम आंच पे तल लीजिए।
  • अब गरमा गरम पूरी को हरी चटनी या फिर मिक्स वेज , पनीर की सब्जी के साथ परोसे।

Notes/Tips

आटा सॉफ्ट ही गूंथे इससे पूरी फटेंगी नही। मटर को मोटा मत पिसिएगा। मटर को पीसने के लिए मिक्सर ग्राइंडर का यूज न करे क्युकी सिलबट्टे पे पीसने पे ज्यादा स्वाद आता है । जिसके पास सिलबट्टे न हो वो मिक्सर में पीस सकता है।