Rice katlet

#myrecipe
By Anshi Agarwal

Mar, 25th

495

Servings
3 persons
Cook Time
30 minutes
Ingredients
5 - 7

Ingredients

  • 1 कप चावल, पके हुए
  • एक उबला आलू, 3 बड़े चम्मच बेसन
  • एक प्याज, बारीक कटा एक हरी मिर्च, बारीक कटी
  • 2 बड़ी चम्मच धनिया पत्तियां, बारीक कटी
  • एक चुटकी हल्दी पाउडर, आधा छोटा चम्मच धनिया पाउडर
  • स्वादानुसार लाल मिर्च पाउडर आधा छोटा चम्मच गरम मसा
  • तेल

Instructions

  • विधि - आलू को छीलकर कद्दूकस कर लें. - अब बर्तन में चावल, आलू, बेसन, प्याज, हरी मिर्च, धनिया पत्तियां, लाल मिर्चस हल्दी, गरम मसाला, धनिया पाउडर और नमक डालकर सभी को अच्छी तरह मैश करके मिक्स करें. - अब इस मिश्रण से छोटी-छोटी टिक्की बनाकर प्लेट में रख लें. - इसके बाद पैन में या तवे पर 3 से 4 बड़े चम्मच तेल डालकर गैस पर गर्म करने रखें. - फिर 3 से 4 टिक्की तवे पर या पैन पर रखकर मध्यम आंच पर फ्राई करें. - कटलेट्स को सुनहरे होने तक फ्राई करें इन्हें पलटकर दूसरी तरफ से भी फ्राई कर लें. - अब प्लेट में किचन पेपर लगाकर इसमें फ्राइड कटलेट्स निकाल लें. इसी तरह सभी कटलेट फ्राई करें. - तैयार हैं राइस कटलेट. इन्हें सॉस, चटनी या चाय के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

Notes/Tips

Ap Bache hue rice use KR sakty h